Top 5 Hacking Software
1- Nmap
नेटवर्क की खोज और सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र और उपयोगी है। दुनिया मे लगभग हर तरह के Hackers इसका ही इस्तेमाल करते है, यह एक open source hacking tool है, यह लगभग हर OS को support करता है। (Linux, Windows, and Mac OS). नेटवर्क पर होस्ट उपलब्ध हैं या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए कि कौन-कौन सी सेवाएँ (Application ) कौन-सी होस्ट ऑफ़र कर रही हैं, कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS ) वे चला रहे हैं, किस प्रकार के पैकेट फ़िल्टर / फ़ायरवॉल हैं अन्य विशेषताओं के दर्जनों उपयोग में हैं। यह बड़े नेटवर्क को तेजी से स्कैन करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। यह network में मोजुद हर तरह की जानकारी देने में उपयोगी है।
2- Metasploit
(The world’s most used penetration testing framework)
दोस्तो यह भी open-source Framework है और यह एक Forensic tester है Government भी लगभग इसका इस्तेमाल करती है। दोस्तो इसकी मद्द से आप किसी के भी Computer को कन्ट्रोल कर सकते है, क्योकि यह एक तरह का वाइरस बनाता है, जिसकी मद्द से आप किसी का भी computer hack कर सकते है (मगर इतना भी आसान नही है जितना सोच रहे हो J) दोस्तो यह Mobile hacking में भी बहुत काम आता है, दोस्तो इससे वाइरस बना कर Hacker किसी भी फाइल या Application में छुपा देता है , और जब कोई उसे Download करता है तो बस ,( सेवा समाप्त J.) आप Hack हो जाते है, इसी लिये बार – बार कहता हूँ कि हमेशा अच्छी site का ही इस्तेमाल करो और Android App हमेशा Google play store से ही download करे।
( बाकी आपकी मर्जी, बताना मेरी काम है। J)
3- Wireshark
दोस्तो यह एक network traffic analyzer, and network mapping tool है, दोस्तो इसकी मद्द से आप key logging , Phishing , Men-in-the- middle attack कर सकते हो, (खतरनाक है , मानो या न मानो J). Wireshark दो हजार से अधिक नेटवर्क प्रोटोकॉल का समर्थन करता है, यह नेटवर्क में जाकर हर तरह के protocol or cookies को स्टोर करता है, जिसकी मद्द से आप नेटवर्क मे जा रहे कई तरह के पासवर्ड़ को भी देखा जा सकता है। (only http , not https)
4- Aircrack-ng
हम दुनिया के सबसे अच्छे wife hacking software Aircrack-ng पर एक नज़र डालेंगे, जिसका उपयोग हम कई तरह के wifi को hack करने में करते है, दोस्तो इसकी मद्द में आप wifi को hack कर सकते है।
(अगर कोशिश करेंगे तो J)
दोस्तो यह एक कमाल का बहुत अच्छा tool है, यह लगभग हर तरह के Wi-Fi को hack करने में बहुत अच्छा माना जाता है, इसकी मद्द से आप किसी भी wifi को आसानी से Hack कर सकते है।
5- Social engineering toolkit
दोस्तो यह अकेला कई तरह के attack करने की क्षमता रखता है।
• Phishing attack
• Webstote attack
• Infective media Generator
• Mass mailer attack
• Anduino based attack
• SMS Spoofing attack
• Wireless access point attack
• QR Generator attack
• Power shell Attack
(कुछ और भी तरह के Attack इसकी मद्द से
किये जा सकते है।)
जैसा कि आप समझ गये होंगे कि यह एक Powerful tool है इसकी मद्द से कई तरह के attack किये जा सकते है, इस की मद्द से किसी के भी social media account (FB, Gmail, Instagram,Twitter etc) को hack किया जा सकता है, यह एक बहुत ही अच्छा हथियार है किसी भी हैकर का और ज्यादा तर हैकर इसे बहुत इस्तेमाल भी करते है।
(दोस्तो इस लिये आपसे कहता हूँ कि कभी भी किसी Unknow link पर click मत किया करे
चाहे वो आपके दोस्त ने ही भेजा हो , क्योकि हो सकता है कि आपके
दोस्तो को भी न पता हो कि क्या सही है और क्या गलत है।
हमेशा भरोसे मंद site का इस्तेमाल करे)